scorecardresearch
 

इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम खोलेगा डाक विभाग

डाक विभाग इस साल मार्च तक देशभर में अपने 1,000 एटीएम खोलेगा. आपको बता दें कि विभाग पहले ही 300 एटीएम खोल चुका है. डाक विभाग के पास देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर और 1,30,000 ग्रामीण डाक घर मौजूद हैं.

Advertisement
X
देशभर में 1000 एटीएम खोलेगा भारतीय डाक
देशभर में 1000 एटीएम खोलेगा भारतीय डाक

Advertisement

डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम खोलने और सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग सल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनाई है. डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग पहले ही 12,441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर चुका है और 300 एटीएम खोल चुका है. इस साल मार्च तक देशभर में 1,000 एटीएम शुरू हो जाएंगे.

देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर
डाक विभाग के पास देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर और 1,30,000 ग्रामीण डाक घर मौजूद हैं. सीबीएस से ग्राहक सीबीएस नेटवर्क पर किसी भी डाक घर से अपने खातों का परिचालन कर सकेंगे और बैंकिंग सेवाएं ले सकेंगे, भले ही उनका खाता अन्य डाक घर में क्यों न हो.

सौर बिजली से चलने वाले उपकरणों से लैस होगा डाक विभाग
ग्रामीण डाक घरों के संबंध में अधिकारी ने कहा कि सभी 1,30,000 डाक घरों को मार्च, 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमेट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका परिचालन हाथ से किया जा सकेगा.

Advertisement

वित्तीय समावेश को प्रोत्साहन
करीब 20,000 ग्रामीण डाक घरों को इस साल 31 मार्च तक इन उपकरणों की सप्लाई कर दी जाएगी. वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग मार्च, 2017 तक भुगतान बैंक भी शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए वह इस महीने के अंत तक सलाहकार के नाम को अंतिम रूप दे देगा.

Advertisement
Advertisement