scorecardresearch
 

9-10 की वृद्धि दर से गरीबी होगी दूर: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन देने और बेरोजगारी दूर करने के लिए 9-10 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करना आवश्यक बताया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन देने और बेरोजगारी दूर करने के लिए 9-10 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करना आवश्यक बताया है.

इस्पात संयंत्रों को प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ने के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर 9-10 प्रतिशत होना आवश्यक है. बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए औद्योगिकीकरण जरूरी है.’ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बजट पेश होने में एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी 26 फरवरी को 2010-11 के लिए आम बजट पेश करेंगे.

 केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. सिंह ने हाल ही में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना है. बीते वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी.

 उन्होंने कहा कि बेरोजगार की समस्या दूर करने के लिए देश में औद्योगिकीकरण की जरूरत है और इस्पात क्षेत्र औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभा सकता है.

Advertisement
Advertisement