scorecardresearch
 

PPF, SSY या अन्‍य स्‍माल सेविंग स्‍कीम में किया है निवेश, तो ये छह फायदे खत्‍म करेंगे आपके फ्यूचर की टेंशन

स्‍माल सेविंग स्‍कीम लोगों को सेफ निवेश और गारंटी रिटर्न देती हैं. इन योजनाओं में कम से कम 250 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है. यहां छोटी बचत योजनाओं के छह फायदों के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपके फ्यूचर की टेंशन को दूर कर सकती हैं.

Advertisement
X
छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों को मिल रहा बड़ा फायदा
छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों को मिल रहा बड़ा फायदा

सरकारी योजनाओं (Government Schemes)  में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है. ये योजनाएं लगभग हर वर्ग के लिए होती हैं, जो टैक्‍स बेनिफिट से लेकर मिनिमम इंवेस्‍टमेंट का लाभ देती हैं. सरकार की ओर से गरीब और मध्‍यम परिवारों के लिए कई स्‍माल सेविंग स्‍कीम (Small Saving Schemes) चलाई जाती हैं, जिसमें लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए पब्लिक प्रोविडेंड फंड (Public Provident Funds), रिटायरमेंट के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Saving Scheme), मंथली इनकम स्‍कीम और बेटियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि जैसी योजनाएं शामिल हैं. 

Advertisement

छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) में निवेश करना सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली होती हैं. इन योजनाओं में 500 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और टैक्‍स छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर आपने इन सेविंग स्‍कीम में निवेश किया है या निवेश करने जा रहे हैं तो इनके छह फायदे आपके फ्यूचर की टेंशन को खत्‍म कर देंगी. 

इनकम का भरोसा 
आज के समय में जहां लोग शेयर मार्केट और म्‍यूचुअल फंड जैसे रिस्‍क वाली जगहों पर निवेश कर रहे हैं. वहीं स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स इनकम का भरोसा देती हैं. एक निश्चित ब्‍याज के साथ आपको पहले ही जानकारी होती है कि आपको मैच्‍योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी. मतलब आपको फ्यूचर में इनकम मिलने की गारंटी होगी. 

रिटर्न की गारंटी 
अगर आपने पीपीएफ, सुकन्‍या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Saving Scheme) जैसी छोटी बचत योजना में पैसा लगाया है तो रिटर्न मिलने की गारंटी रहती है. ऐसे में इन योजनाओं में जोखिम की दिक्‍कत नहीं होती है. आप इन योजनाओं में बेफिक्र होकर निवेश कर सकते हैं. 

Advertisement

कम से कम पैसे का निवेश 
छोटी बचत योजना में निवेश का एक और लाभ होता है कि आप कम से कम पैसे का निवेश कर सकते हैं. कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं कुछ में 500 रुपये का मिनिमम निवेश (Minimum Invest) अमाउंट है. स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स के 9 योजनाओं में 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 

बेहतर पोर्टफोलियो 
छोटी बचत योजनाएं आपके निवेश को सुरक्षित रखने के साथ ही पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. इसमें से कई योजनाओं में निवेश करके आप फ्यूचर के लिए अच्‍छा और सुरक्षित फंड बना सकते हैं. पोर्टफोलियो के नीचे जाने का जोखिम भी नहीं रहता है. 

टैक्‍स छूट का लाभ 
कई स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. इनकम टैक्‍स (Income Tax) की धारा 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. पीपीएफ, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम, टाइम डिपॉजिट और एफडी जैसी योजनाएं जैसी स्‍कीम्‍स टैक्‍स छूट का लाभ देती हैं. 

फाइनेंशियल इंडिपेडेंस और स्‍टैबिलिटी
वित्तीय जानकार भी मानते हैं कि अगर आपने छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो इसमें इतना सामर्थ्‍य होता है कि आप खुद और परिवार के लिए फाइनेंशियल इंडिपेडेंस और स्‍टैबिलिटी देता है. स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स सुरक्षित, रेगुलर इनकम और मजबूत वित्तीय रणनीति के आधारशिला के तौर पर काम करती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement