scorecardresearch
 

मसालों के राजा केसर की कीमत दो लाख रुपये किलो के पार?

केसर की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलो! हैरान हो गए न. लेकिन यह सच है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केसर की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलो! हैरान हो गए न. लेकिन यह सच है. खुशबू और रंग फैलाने वाला प्राकृतिक गुणों से भरपूर केसर अब सिर्फ पैसे वालों के लिए ही रह गया है. इस बार केसर की कीमत दो लाख रुपये प्रति किलो के पार जा सकती है.

Advertisement

एक आर्थिक पत्र की खबर के मुताबिक केसर की खेती सबसे ज्यादा ईरान में होती है और दुनिया का 95 फीसदी केसर वहां होता है. भारत के कश्मीर में भी इसकी खेती होती है लेकिन इस बार बाढ़ की वजह से इसकी 75 फीसदी फसल चौपट हो गई है. इस समय लगभग सारा केसर ईरान से आ रहा है. अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वहां से बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी हो रही है.

कई देशों में केसर चोरी-छिपे भेजा जा रहा है और इसलिए इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. बाढ़ की वजह से कश्मीर से केसर की सप्लाई नहीं के बराबर है और इसलिए पिछले दो दिनों में इसकी कीमत 10,000 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है. व्यापारियों का मानना है कि इसकी कीमतें दो लाख रुपये प्रति किलो के पार चली जाएंगी. भारत में इसकी सप्लाई जितनी है, मांग उससे कई गुना ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement