महंगाई दर के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है. जनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी में यह -2.06 फीसदी हो गई है, जो कि जनवरी में -0.39 फीसदी रही थी.
फरवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर महीने दर महीने आधार पर 8 फीसदी घटकर 7.74 फीसद हो गई है. फरवरी में ईंधन ऊर्जा समूह की महंगाई दर -14.72 फीसदी हो गई है. जनवरी में यह -10.69 फीसदी रही थी. फरवरी में अखाद्य वस्तुओं की महंगाई दर महीने दर महीने आधार -4.07 फीसदी से घटकर -5.55 फीसदी पर आ गई है.
फरवरी में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर महीने दर महीने आधार पर 3.27 फीसदी से घटकर 1.43 फीसदी पर आ गई है. दिसंबर में संशोधित थोक महंगाई दर 0.11 फीसद से घटकर -0.5 फीसद हो गई है.
-इनपुट IANS से