महंगे प्याज ने पहले ही किचन का जायका बिगाड़ के रखा है और अब दाल की कीमतें भी आसमान पहुंच गई है. देश में दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने की सरकार की तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन सब बेअसर साबित हो रही हैं. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से दाल आयात करने का फैसला किया लेकिन अब तक आयात नहीं हो पाया. इसके चलते घरेलू बाजार में दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में दाल की कीमतें आसमान पर पहुंच रही गई हैं. दिल्ली में अरहर की दाल 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है जबकि पिछले साल इन्ही दिनों अरहर की कीमत 80-90 रुपये प्रति किलो थी . इसी तरह मसूर की दाल 100-110 रुपये प्रति किलो है जो पिछले साल 50-60 रुपये प्रति किलो थी. वहीं मूंग की दाल 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रही है जबकि पिछले साल इन्ही दिनों यह 90 रुपये प्रति किलो थी.
दिल्ली के अलावा मध्यप्रदेश में भी दाल के भाव चढ़ गए हैं जिसके चलते गरीबो की थाली से दाल गायब हो रही है. पिछले साल के मुकाबले दाल के भाव करीब 60 से 70 फीसदी ज्यादा हैं. अरहर की दाल 146 रुपये प्रति किलो बिक रही है जबकि पिछले साल इन्ही दिनों अरहर 90 रुपये प्रतिकिलो थी . इसी तरह उड़द की दाल 135 रुपये प्रति किलो है जो पिछले साल 85 रुपये प्रति किलो थी.