उत्तराखंड सरकार ने राजस्व आय बढ़ाने के लिए पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. पेट्रोल की ये नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक ये पता चला है कि पेट्रोल पर इस बार वैट नहीं बढ़ाया गया, बल्कि बेस प्राइज बदल गया है, जिसकी वजह से रेट में थोड़ा अंतर आ गया है. हालांकि यूपी की तुलना में उत्तराखंड में अब भी पेट्रोल सस्ता ही बिक रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भगवानपुर में आयोजित बैठक में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने का फैसला किया गया था, लेकिन नीतिगत वजहों से सरकार ने इसे ओपन नहीं किया था. दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में पेट्रोल-डीजल के दाम एक समान रखने पर सहमति बनाई गई थी.