scorecardresearch
 

दाल के कीमतों में गिरावट शुरू, जमाखोरों के पास से अब तक 82,000 टन दालें जब्त

दालों की जमाखोरी के खिलाफ कई राज्यों में छापों की कार्रवाई के बाद दाल की कीमतों में नरमी आने लगी है. दाल के दाम घटकर 190 रुपये किलो पर आ गए हैं. इससे पहले कीमत 210 रुपये किलो तक पहुंच गई थी.

Advertisement
X
12 राज्यों में दाल की कीमतों में कमी शुरू
12 राज्यों में दाल की कीमतों में कमी शुरू

दालों की जमाखोरी के खिलाफ कई राज्यों में छापों की कार्रवाई के बाद दाल की कीमतों में नरमी आने लगी है. दाल के दाम घटकर 190 रुपये किलो पर आ गए हैं. इससे पहले कीमत 210 रुपये किलो तक पहुंच गई थी.

Advertisement

अब तक 82,000 टन दालें जब्त
छापे की कार्रवाई में अब तक 82,000 टन दालें जब्त की गईं. जब्त दलहन एक सप्ताह के भीतर खुदरा बाजार में जारी की जाएगी. इससे कीमतें और नीचे आएंगी.

12 राज्यों में दाल की कीमतों में कमी शुरू
कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने मौजूदा परिदृश्य की समीक्षा की. एक आधिकारिक बयान के अनुसार,‘देश के विभिन्न राज्यों में सरकारों द्वारा डाले गये 8,394 छापों के दौरान अब तक 82,000 टन दाल दलहन जब्त की गईं.' उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 राज्यों में दलहन जब्त किये जाने के बाद कीमतों में नरमी की प्रवृत्ति दिखनी शुरू हो गई है.

इन शहरों में कीमतों में तेज गिरावट
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकडों के अनुसार इस बीच तुअर दाल की कीमत 210 रुपये से घटकर 190 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि इस जिंस की थोक कीमत घटकर 181 रुपये रह गई. पुडुचेरी, अहमदाबाद, जयपुर, रांची, बेंगलुरु में तुअर के दाम में तीव्र गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

इन शहरों में कीमतों में मामूली गिरावट
वहीं मेंगलुरु, मुंबई, तिरुनेलवेली तथा चेन्नई में कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. उड़द दाल की कीमत खुदरा और थोक दोनों ही बाजार में आठ रुपये प्रति किलो घट गई. उडद की खुदरा कीमत 190 रुपये प्रति किलो थी जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 180 रुपये प्रति किलो थी.

 

Advertisement
Advertisement