मूवी थिएटर श्रंखला पीवीआर ने बुधवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 58.05 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए एक बयान में कहा कि गत कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 7.66 करोड़ रुपये रहा था.
बयान के मुताबिक, कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी कुछ कोषों को प्रायोरिटी बेस पर शेयर जारी कर भी 350 करोड़ रुपये जुटाएगी.
कंपनी ने कहा कि इसके तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 50 लाख शेयर 700 रुपये प्रति शेयर की दर से 690 रुपये प्रीमियम पर प्रायोरिटी बेस पर कोष को दिए जाएंगे और 350 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी.
इनपुट : आईएएनएस