scorecardresearch
 

केवी कामथ की जगह आर सेशासई आए इंफोसिस

राइवेट बैंकर केवी कामथ ने ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन बनाए जाने के बाद आईटी कंपनी इंफोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद को छोड़ दिया है और उनकी जगह कंपनी ने शुक्रवार को अशोक लीलैंड के वाइस चेयरमैन आर सेशासई को नियुक्त कर दिया है.

Advertisement
X
File Image
File Image

प्राइवेट बैंकर केवी कामथ ने ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन बनाए जाने के बाद आईटी कंपनी इंफोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद को छोड़ दिया है और उनकी जगह कंपनी ने शुक्रवार को अशोक लीलैंड के वाइस चेयरमैन आर सेशासई को नियुक्त कर दिया है.

Advertisement

देश के दूसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि केवी कामथ का कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफे को स्वीकृति दे दी गई है. वहीं आर सेशासई की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर दी गई है.

भारत सरकार ने BRICS डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन पद के लिए आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन वी कामथ की नियुक्ति कर दी है. पिछले साल ब्रिक्स देशों की ब्राजील समिट में भारत को इस 100 बिलियन डॉलर के डेवलपमेंट बैंक का प्रमुख चुना गया था.

 

Advertisement
Advertisement