अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वित्तमंत्री अरुण जेटली के बीच बहस बढ़ती ही जा रही है. दोनों की तरफ से वार-पलटवार हो रहा है. गुरुवार सुबह राहुल ने ट्वीट किया कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण अर्थव्यवस्था ICU में है, आपकी दवाई में दम नहीं है.
डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है।
आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,
मगर आपकी दवा में दम नहीं
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 26, 2017
वित्त मंत्री ने बुधवार को ही कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन साल लगातार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही हो. मंगलवार को जो अरुण जेटली ने ऐलान किए उनपर उन्होंने कहा कि इनका चुनावों से कोई लेना देना नहीं है. इन सभी का नतीजा लंबे समय के बाद दिखेगा.
अरुण जेटली ने ये भी कहा कि जिन्होंने देश को बर्बाद किया है, अब वो प्रवचन ही करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर देश और दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का भी आरोप लगाया.
इससे पहले भी राहुल गांधी ने गुजरात में एक रैली के दौरान जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था. इसके बाद राहुल गांधी ने GST का मखौल उड़ाने के लिए फिल्म शोले के डॉयलॉग का सहारा लेकर भी निशाना साधा था. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि PM मोदी के ट्वीट का मतलब है 'ये कमाई मुझे दे दे'. राहुल ने GST लाने का श्रेय कांग्रेस को देते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस की GST का मतलब 'जेनुइन सिंपल टैक्स' है.
Congress GST= Genuine Simple Tax
Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 24, 2017
इस पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री जेटली ने राहुल गांधी के तंज पर जवाब में यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टू-जी और कोल ब्लॉक जैसे घोटालों की आदत थी, उन्हें वैध टैक्स से समस्या होना लाजिम है.