कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था बुरी तरह से फंस चुकी है और आपको अपना दिमाग इस विषय में दौड़ाना चाहिए कि किस तरह अपने ऊपर से दोष हटाएं. ऐसे में निर्मला जी द्वारा पेश किए गए बजट का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने पद से हटाएं और सारा दोष उनपर ही मढ़ देना चाहिए. समस्या हल हो जाएगी.'
बजट पर राहुल गांधी: मोदी सरकार जैसा है बजट, केवल लंबी बातें और भाषण
Dear PM,
The economy has imploded & you must be racking your brains on how to avoid the blame.
Use the useless budget presented by clueless Nirmala Ji. Sack her & dump the entire blame on her.
Problem solved.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी बजट पेश होने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. इसमें केवल लंबी बातें और भाषणबाजी है. राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते आए हैं.
लोकसभा में एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था, इस बजट में सरकार की ओर से किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजना का ऐलान किया गया. हालांकि, बजट की सबसे बड़ी बात इनकम टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव रही.
Health Budget 2020: कस्बों तक पहुंचेगी आयुष्मान, 2025 तक टीबीमुक्त भारत का लक्ष्य
मोदी सरकार की ओर से बजट में कुछ नए स्लैब का ऐलान किया गया, जिसके तहत टैक्स भरने वालों को 5 फीसदी का फायदा होगा. हालांकि, इसी के साथ सरकार ने कुछ शर्तें भी लगाईं जिसके तहत लोगों को कुछ सुविधाएं छोड़नी होंगी. जिसमें सेविंग, इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाली छूट अब नहीं होगी. हालांकि, नई प्रणाली के तहत टैक्स भरना वैकल्पिक होगा.