scorecardresearch
 

रेल बजट में सबके हितों का ध्यान: रेल मंत्री

26 फरवरी को पेश होने वाले रेल बजट को लेकर आजतक ने रेल मंत्री पवन बंसल से बातचीत की. पवन बंसल ने कहा कि रेल बजट में सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement
X

26 फरवरी को पेश होने वाले रेल बजट को लेकर आजतक ने रेल मंत्री पवन बंसल से बातचीत की. पवन बंसल ने कहा कि रेल बजट में सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.

रेल मंत्री पवन बंसल दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी के सफर पर निकले थे. इस बीच बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रेल में नशाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जल्द ही हेल्पलाइन शुरू होगी. उन्होंने कहा कि 51 हजार कोचों के लिए गार्ड तैनात करना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से मजबूरन रेल भाड़ा बढ़ाना पड़ा. रेलवे के समक्ष घाटा खत्म करने की चुनौती है. सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि 100 स्टेशनों की सफाई के लिए खास निर्देश दिए गए है. रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर विशेष चिंता है.

रेल में भोजन के स्तर पर उन्होंने कहा कि चाय के लिए आरओ वाटर का इस्तेमाल होगा. चुनावी बजट के सवाल पर रेल मंत्री चुप्पी साध गए.

Advertisement
Advertisement