रेल राज्यमंत्री कोटला सूर्यप्रकाश रेड्डी ने कहा है कि रेलवे की वित्तीय हालत को देखते हुए रेल भाड़ा बढ़ाना जरूरी है.
कोटला सूर्यप्रकाश रेड्डी ने विशाखापत्तनम-चेन्नई और विशाखापत्तनम-शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की शुरुआत करने वाले समारोह के दौरान कहा रेलवे की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण रेल भाड़ा बढ़ाना जरूरी है. रेड्डी ने राजमुंदरी में संवाददाताओं से कहा कि अगले रेल बजट में रेल भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव है.