scorecardresearch
 

नहीं पड़ा कोहरा, रद्द की गईं 1 हजार ट्रेनें फिर से चलेंगी

कोहरे की स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान 14 जनवरी से 1000 ट्रेनों को फिर चलाने का फैसला किया गया है. आपको बता दें कि कोहरे की वजह से 8 जनवरी से 29 फरवरी के बीच चलने वाली तकरीबन 6 हजार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
X
कोहरे पर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
कोहरे पर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

Advertisement

रेलवे ने कोहरे पर समीक्षा बैठक के बाद 1 हजार रद्द ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है. हर साल सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. कोहरे की वजह से आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है जिससे यात्रियों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ती है, साथ ही रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

14 जनवरी से दोबारो चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने कोहरे की आशंका के मद्देनजर रद्द की गई 1000 ट्रेनों को 14 जनवरी से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड ने रद्द ट्रेनों के बारे में समीक्षा बैठक के दौरान इस बार कोहरा कम रहने की वजह से ये फैसला लिया है.

6 हजार ट्रेनें की गईं थी रद्द
दरअसल हर बार की तरह इस बार भी सर्दी के सीजन में कोहरे की आशंका के चलते रेलवे ने लेट-लतीफी, सुरक्षा और सुचारू संचालन के मद्देनजर 8 जनवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच तकरीबन 6000 ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला बीते सितंबर में ही ले लिया था.

Advertisement

रिजर्वेशन के नए नियमों की वजह से लिया गया था फैसला
चार महीने पहले कोहरे की आशंका में ट्रेने रद्द करने के पीछे वजह ये थी कि रिजर्वेशन अब चार महीने पहले ही कराया जा सकता है. ऐसे में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला उसी समय लेना पड़ा. ट्रेन कैंसिलेशन के इस फैसले के चलते रेलवे को हर साल तकरीबन 350 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है.

रेलवे जल्द ही बहाल करेगा और रद्द ट्रेनें
घने कोहरे की प्रतीक्षा में रेलवे ने ट्रेने तो रद्द कर दीं लेकिन रिकॉर्ड तोड़ गरम सर्दी में कोहरा नाममात्र को पड़ा. इससे रेलवे को कोहरे की आशंका के चलते रद्द ट्रेनों के बारे में रिव्यू करना पड़ा. रेलवे बोर्ड ने ये फैसला भी किया है कि बाकी बची रद्द ट्रेनों के बारे में हर हफ्ते मीटिंग करके फैसला लिया जाएगा. अगर रेलवे पर मौसम इसी तरह से मेहरबान रहा तो जल्द ही बाकी रद्द ट्रेनों को रेलवे जल्द ही बहाल कर देगा.

Advertisement
Advertisement