scorecardresearch
 

ट्रेन में सफर के दौरान एक क्लिक में सीट पर मिलेगा गर्म दूध

छोटे बच्चों के साथ रेल यात्रा करने जा रहे हैं और आपको बच्चों को पिलाने के लिए दूध चाहिए तो अब सिर्फ रेलवे ऑनलाइन मार्केट प्लेस RailYatri.in पर जाकर आप ऑर्डर कर सकते हैं. रेलवे यह दूध आपको खासतौर पर बनवाए गए स्पिलप्रूफ थर्मों पैक में आपकी बर्थ पर डेलिवर करेगा.

Advertisement
X
अब बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो रेलवे बर्थ पर पहुंचाएगी ताजा दूध
अब बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो रेलवे बर्थ पर पहुंचाएगी ताजा दूध

छोटे बच्चों के साथ रेल यात्रा करने जा रहे हैं और आपको बच्चों को पिलाने के लिए दूध चाहिए तो अब सिर्फ रेलवे ऑनलाइन मार्केट प्लेस RailYatri.in पर जाकर आप ऑर्डर कर सकते हैं. रेलवे यह दूध आपको खासतौर पर बनवाए गए स्पिलप्रूफ थर्मों पैक में आपकी बर्थ पर डेलिवर करेगा.

Advertisement

RailYatri.in के सीईओ मनीष राठी ने कहा कि रेलवे की तरफ से यह कदम उन परिवारों को सुविधा पहुंचाने के लिए उठाया गया है जो छोटे बच्चों के साथ सफर करते हैं. सफर के दौरान ट्रेन लेट होने अथवा लंबी दूरी की यात्रा में ऐसे परिवारों को साथ ट्रैवल कर रहे छोटे बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री नहीं मिलती.

गौरतलब है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट 2016 में घोषणा की थी कि वह देश के सभी अहम रेलवे स्टेशन पर छोटे बच्चों के खान-पान के लिए मिल्क पाउडर, सैरेलेक और गर्म पानी की सुविधा देंगे. इस सेवा को चुनिंदा स्टेशन पर चलाने के बाद RailYatri.in ने एक सर्वे में पाया कि लगभग 80 फीसदी ट्रेन छोटे बच्चों के खान-पान और दूध की सुविधा देने में समर्थ नहीं हैं. लिहाजा, रेलवे ने खास स्पिलप्रूफ पैकिंग में यह दूध यात्रियों को उनके बर्थ पर डेलिवर करने का फैसला लिया है.

Advertisement

RailYatri.in के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए गर्म दूध ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को सिर्फ ऐप के जरिए बुक करना होगा और निश्चित स्टेशन पर दूध का पैकेट उन्हें उनकी बर्थ पर सर्व कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement