रेलवे की माल ढुलाई से आमदनी अप्रैल-जुलाई, 2014 के दौरान 9.3 फीसदी बढ़कर 32,451.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 29,690.16 करोड़ रुपये रही थी.
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार इस अवधि में 35.75 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 34.3 करोड़ टन से 4.25 फीसदी अधिक है. अकेले जुलाई में रेलवे की माल ढुलाई से आय 7,909.35 करोड़ रुपये रही, जो जुलाई, 2013 में 6,894.61 करोड़ रुपये रही थी.