scorecardresearch
 

राजन का ऐलान, फिट है अर्थव्यवस्था, ग्रीस संकट भी है बेअसर

दुनिया में महामंदी की आशंका जता कर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने सबको सकते में डाल दिया था. लोगों के अन्दर ढेरों आशंकाए घर कर गयी थी.

Advertisement
X
रघुराम राजन [File Photo]
रघुराम राजन [File Photo]

दुनिया में महामंदी की आशंका जता कर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने सबको सकते में डाल दिया था. लोगों के अन्दर ढेरों आशंकाए घर कर गयी थी. इन सारी आशंकाओं को दूर करते हुए राजन ने भारतीय अर्थव्यस्था को पूरी तरह से फिट बताया.

Advertisement

रफ्तार में है भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था को मिल रहे शुभ संकेतो पर राजन ने अपनी मुहर लगा दी. राजन ने कहा कि अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है. निवेश पर राजन ने कहा कि भारत में निवेश के माहौल को लेकर एक अलग उत्साह बना हुआ है. राजन ने भविष्य में और अच्छे संकेत मिलने की आशा भी जताई.

अभी करना है काम
आपने अमेरिकी दौरे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत की विकास दर को 8 फीसदी तक जाने की बात कही थी. और हाल ही निति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानागढ़िया ने भी विकास दर को 8 फीसदी के पार ही रहने की बात कही थी. पर राजन ऐसी किसी भविष्यवाणी से बचते दिखे. राजन ने भारत के विकास दर के बारे में बोलते हुए कहा कि सतत आर्थिक विकास दर प्राप्त करने के लिए अभी लगातार काम करना है.

Advertisement

ग्रीस संकट
अर्थशास्त्र के ज्योतिषाचार्य राजन ने ग्रीस संकट पर बोलते हुए बताया कि भारत पर इससे कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. भारत का ग्रीस के साथ सीधा लेने-देन बहुत कम है. पर राजन 'रुपये' को लेकर थोड़ी चिंता में जरूर दिखे. राजन ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर कुछ अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ सकता है.

मानसून से खुश
मानसून भारत की अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव डालता है क्योकि आधी से ज्यादा आबादी आज भी सिर्फ खेती पर निर्भर है. अभी तक औसत से अधिक मानसून से सभी संतुष्ट दिख रहे हैं. और इस बार के झमाझम बरसते पानी से गवर्नर राजन भी खुश दिखे. राजन ने कहा कि मानसून की अब तक की खबर संतोषजनक है, और लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement