scorecardresearch
 

ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के शिकार ने रणबीर-फरहान पर किया मुकदमा

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान जालसाजी का शिकार बने लखनऊ हाईकोर्ट बेंच के एक वकील ने रविवार को फिल्म स्टार रणबीर कपूर और फरहान अख्तर समेत सात लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
फ्रॉड के शिकार ने रणबीर-फरहान पर किया मुकदमा
फ्रॉड के शिकार ने रणबीर-फरहान पर किया मुकदमा

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान जालसाजी का शिकार बने लखनऊ हाईकोर्ट बेंच के एक वकील ने रविवार को फिल्म स्टार रणबीर कपूर और फरहान अख्तर समेत सात लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज करवाया है. दोनों एक्टर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का एड करते हैं. एफआईआर में कंपनी के डायरेक्टर से लेकर सीईओ तक सभी नामजद हैं. गौरतलब है कि इसके पहले मैगी कंट्रोवर्सी में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित पर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है.

Advertisement

केशवनगर निवासी रजत बंसल हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने askmebazar.com से 23 अगस्त को एक एलईडी टीवी बुक करवाया था. इसके लिए उन्होंने कंपनी को ऑनलाइन 29,999 रुपये पेमेंट दिया. डील के 10 दिन के अंदर उनके पास टीवी पहुंच जाना था, लेकिन जब उन्हें इसकी डिलीवरी नहीं मिली, तो उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर समेत कई अफसरों से फोन और ईमेल के जरिए जानकारी मांगी और शिकायत भी दर्ज कराई.

रजत बंसल ने कहा, "मैंने कंपनी के एड में रणवीर कपूर और फरहान अख्तर जैसे सेलिब्रिटी को एंडोर्समेंट करते देखा था. इसलिए कंपनी पर भरोसा कर उन्होंने ऑर्डर प्लेस किया था. मैं एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया, लेकिन बार-बार फोन करने पर मिल रहे कोरे आश्वासन के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं इनकी जालसाजी का शिकार हो गया हूं. इसलिए मैंने मुकदमा दर्ज करवाया."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement