मोबाइल फोन बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी नोकिया अपना नया सीईओ एक भारतीय को बनाने जा रही है. यह हैं 46 वर्षीय राजीव सूरी जिनका जन्म भारत में हुआ है.
यह खबर हेलसिंकी के पत्र हेलसिंगिवन सनोमत ने दी है. ध्यान रहे कि नोकिया ने मोबाइल फोन का अपना कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिय़ा है. अब वह अपनी नई स्ट्रैटजी तैयार कर रही है. उसका फोकस अब नेटवर्क उपकरण बनाने पर रहेगा.
राजीव सूरी का नाम काफी समय से नोकिया के सीईओ पद के लिए चर्चा में था. उन्होंने कंपनी के नेटवर्क कारोबार में काफी अच्छा काम किया था. उन्होंने नोकिया सॉल्यूशन्स और नोकिया नेटवर्क्स को अपने काम से काफी मदद की. उन्होंने उनका पुनर्गठन करके उनके कारोबार को लाभप्रद बना दिया.
राजीव ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और उसके बाद कई कंपनियों में काम किया. भारत में उन्होंने आरपीजी ग्रुप और आईसीएल में काम काम किया था. वह संभवतः अकेले प्रोफेशनल सीईओ होंगे जिन्होंने किसी तरह का पीजी या एमबीए कोर्स नहीं किया.
वह फिलहाल सिंगापुर के नागरिक हैं.