प्रमुख दवा कंपनी रैनबैक्सी ने अमेरिका में एटोरवेस्टेटिन कैल्शियम टैबलेट की 64000 से अधिक शीशियां वापस मंगवाई हैं. यह दवा लिपिटर का जेनरिक संस्करण है, जो कोलेस्ट्रल स्तर को कम करने के काम आती है.
कंपनी का कहना है कि शीशियों में रखी गोलियों की मात्रा के बारे में गलत जानकारी छपने के कारण उसने यह कदम उठाया है. एक दवा विक्रेता ने शिकायत की थी कि एक मोहरबंद शीशी में 20-20 एमजी की गोलियां थीं, जबकि ऊपर 10 एमजी की गोली होने का ठप्पा था.
यह भारतीय कंपनी अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की नियामकीय कार्रवाई का सामना कर रही है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि वह स्वैच्छिक रूप से अमेरिका में इस दवा की दो खेप वापस ले रही है.