scorecardresearch
 

भारतीय रेलवे से जुड़े रतन टाटा, बने 'कायाकल्प' के अध्यक्ष

टाटा संस के रिटायर्ड अध्यक्ष रतन टाटा को भारतीय रेल की इनोवेटिव काउंसिल 'कायाकल्प' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आधिकारिक बयान के मुताबिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने काउंसिल का गठन किया और टाटा को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया.

Advertisement
X
रतन टाटा की फाइल फोटो
रतन टाटा की फाइल फोटो

टाटा संस के रिटायर्ड अध्यक्ष रतन टाटा को भारतीय रेल की इनोवेटिव काउंसिल 'कायाकल्प' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आधिकारिक बयान के मुताबिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने काउंसिल का गठन किया और टाटा को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया.

Advertisement

यह काउंसिल भारतीय रेल में सुधार के लिए नए उपायों का सुझाव देगी. बयान में कहा गया है, 'यह स्थायी काउंसिल होगी और सभी संबंधित पक्षों से विमर्श करती रहेगी.' काउंसिल के शुरूआती सदस्यों में ऑल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवेश भी होंगे. आगे चलकर कछ और सदस्यों के नामों की भी घोषणा की जाएगी.

26 फरवरी को रेल बजट पेश करते हुए प्रभु ने कहा था, 'हर सक्रिय और बेहतर काम करने वाले संगठन को अपने कामकाज के तरीकों में नए आइडियों के साथ सुधार करना होता है.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement