scorecardresearch
 

रतन टाटा ने अब एक चाय कंपनी में किया निवेश

20 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों में निवेश कर चुके दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने अब चाय कंपनी, टीबॉक्स में निवेश किया है. टीबॉक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कौशल डगर ने कहा चाय उद्योग में उनके प्रत्यक्ष अनुभव और संरक्षण से टीबॉक्स को भारत का पहला वैश्विक चाय ब्रांड बनने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा

Advertisement

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने चाय कंपनी, टीबॉक्स में निवेश किया है. गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में वैश्विक स्तर पर कई स्टार्टअप में निवेश किया है. टाटा ने इस स्टार्टअप में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है.

टाटा के सहयोग से टीबॉक्स बनेगी ग्लोबल ब्रांड
टीबॉक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कौशल डगर ने कहा कि हम टाटा के विचार और कारोबारी सूझ-बूझ की प्रशंसा और आदर करते हुए बड़े हुए हैं जिससे टाटा समूह वैश्विक स्तर पर पहुंचा. चाय उद्योग में उनके प्रत्यक्ष अनुभव और संरक्षण से टीबॉक्स को भारत का पहला वैश्विक चाय ब्रांड बनने में मदद मिलेगी.

टाटा हैं सक्रिय निवेशक
टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष स्टार्टअप में सक्रियता से निवेश करते रहे हैं चाहे ई-कॉमर्स हो या टैक्सी ऑपरेटर कंपनियां. उन्होंने स्नैपडील, कार्या, अर्बन लैडर, ब्ल्यूस्टोन, कार देखो, सबसे टेक्नोलॉजीज, जियोमी और ओला में निवेश किया है.

Advertisement

ऐसी कंपनियों पर आता है टाटा का दिल
गौरतलब है कि रतन टाटा ने हाल ही में कहा था कि वह उन्हीं नए विचारों वाली कंपनियों में निवेश करते हैं जो उन्हें उत्साहित करते हैं. टाटा अब तक 20 से अधिक नए विचारों वाली कंपनियों (स्टार्ट अप) में निवेश कर चुके हैं. टाटा ने स्टार्टअप्स को युवा भारत की रचनात्मकता और अभिनव प्रयोग का मूर्त रूप बताते हुए कहा कि वह उन्हीं नए उद्यम में निवेश करते हैं जिनके विचार उन्हें आकर्षित करते हैं और संस्थापकों के नए विचार उन्हें अच्छे लगे हैं.

Advertisement
Advertisement