scorecardresearch
 

रतन टाटा बने IDG वेंचर्स के सीनियर एडवाइजर

टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल कंपनी आईडीजी वेंचर्स इंडिया के सलाहकार बोर्ड में वरिष्ठ सलाकार के रूप में शामिल हुए हैं. रतन टाटा कंपनी को समग्र रणनीति और सांगठनिक नेतृत्व मजबूत करने पर परामर्श देंगे.

Advertisement
X
रतन टाटा बने IDG वेंचर्स के सीनियर एडवाइजर
रतन टाटा बने IDG वेंचर्स के सीनियर एडवाइजर

टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल कंपनी आईडीजी वेंचर्स इंडिया के सलाहकार बोर्ड में वरिष्ठ सलाकार के रूप में शामिल हुए हैं. रतन टाटा कंपनी को समग्र रणनीति और सांगठनिक नेतृत्व मजबूत करने पर परामर्श देंगे.

Advertisement

आईडीजी वेंचर्स इंडिया एडवाइजर्स के संस्थापक और अध्यक्ष सुधीर सेठी ने कहा, "आज के भारत में कारोबारी नेतृत्व में रतन टाटा एक मिशाल हैं. कारोबार को बढ़ाने और भारत से बाहर इसका विस्तार करने में उनके अनुभव हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं."

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी कंपनियां रिटेल, स्वास्थ्य, विश्लेषण से लेकर सभी कारोबारों का भविष्य बदल रही है. उन्होंने कहा, "रतन टाटा का दृष्टिकोण और अनुभव हमें देश में पैदा हुई नई कंपनियों का कारोबार बढ़ाने और अपने क्षेत्र में भारत और पूरी दुनिया में अग्रणी बनने का रास्ता तैयार करने में मदद करेगा. यह आईडीजी वेंचर्स और हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है."

इनपुट : IANS

Advertisement
Advertisement