भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. बैंक ने सीआरआर को 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 7 फीसदी पर स्थिर रखा है. एमएसएफ रेट 9 फीसदी पर कायम है. हालांकि बैंक ने एसएलआर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अब एसएलआर 22 फीसदी हो गया है.
केंद्रीय बैंक ने ऐसे समय में क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है जब मानसून की कमजोर बारिश से खाद्य मुद्रास्फीति और बढ़ने की आशंका है. बैंक का मानना है कि मानसून वाकई चिंता का विषय बना हुआ है और इससे मुद्रास्फीति प्रबंधन में दिक्कत आ सकती है.
आरबीआई ने जनवरी 2015 तक मुद्रास्फीति की दर 8 फीसदी जबकि जनवरी 2016 तक 6 फीसदी रखने का लक्ष्य रखा है. इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति 8 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय बैंक कहता रहा है कि मुद्रास्फीति पर काबू पाना उसकी पहली प्राथमिकता है.
टमाटर, आलू और प्याज जैसी खाद्य वस्तुओं के दाम अब भी सामान्य से ऊपर हैं. मानसून की बारिश सामान्य से कमजोर होने से आशंका है, इससे कीमतें खासकर खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है. जुलाई के आखिर तक मानसून बारिश सामान्य से 23 प्रतिशत कम रही है.