scorecardresearch
 

होम लोन, कार और किसानों को कर्ज की EMI देने में 60 दिन की छूट

रिजर्व बैंक ने बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कर्जदारों की नकदी की समस्या को देखते हुए एक करोड़ रुपये तक के होम लोन, कार लोन और कृषि एवं अन्य कर्ज की ईएमआई के भुगतान के लिये 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

Advertisement
X
होम लोन, कार लोन और किसान कर्ज पर राहत
होम लोन, कार लोन और किसान कर्ज पर राहत

रिजर्व बैंक ने बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कर्जदारों की नकदी की समस्या को देखते हुए एक करोड़ रुपये तक के होम लोन, कार लोन और कृषि एवं अन्य कर्ज की ईएमआई के भुगतान के लिये 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

Advertisement

इस अवधि में बैंकों को ऐसे रिणों को एनपीए की श्रेणी में नहीं दिखाने की छूट भी दी गई है. रिजर्व बैंक ने कहा कि यह छूट 1 नवंबर और 31 दिसंबर के बीच भुगतान की जाने वाली किस्तों पर लागू होगा. यह छूट उन कर्जदार इकाइयों के लिये भी उपलब्ध है जो एक करोड़ रुपये या उससे कम की कर्ज सीमा के साथ बैंक से कारोबार के रोजमर्रा खर्च के लिए कर्ज ले रखा है और इसके लिए एक्टिव कैपिटल अकाउंट खोल रखा है.

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इस छूट से बैंकों और किसी प्रकार की एनबीएफसी के खातें में एक करोड़ रुपए या उससे कम की स्वीकृत सीमा के सावधि के व्यावसायिक या व्यक्तिगत रिणों को भी इस छूट का फायदा हो गया. ये रिण गारंटी वाले या बैगैर गारंटी दोनों तरह के हो सकते हैं.

Advertisement

इस छूट में आवास और कृषि रिण भी शामिल होंगे. रिजर्व बैंक ने कहा है कि सभी नियमित वित्तीय संस्थानों को इस पर गौर करना चाहिए कि यह व्यवस्था का कुछ समय के लिये है. इसका मकसद उक्त अवधि के दौरान भुगतान में देरी के कारण फंसे रिण के वर्गीकरण को कुछ समय के लिये टालना है और यह रिण का पुनर्गठन नहीं है.

गौरतलब है कि बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित एक निश्चित समय सीमा के बाद भी रिण की किस्तों की वसूली न होने पर उसके लिए पूंजी का प्रावधान करना पड़ता है जिससे उनके लाभ पर असर होता है.

Advertisement
Advertisement