scorecardresearch
 

RBI की क्रेडिट पॉलिसी घोषित, लोन होंगे सस्‍ते

बैंकों से कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. रिजर्व बैंक के इस फैसले से वाहन, घर तथा अन्य वस्तुओं पर लिए जाने वाले ऋण सस्ते होंगे.

Advertisement
X

बैंकों से कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. रिजर्व बैंक के इस फैसले से वाहन, घर तथा अन्य वस्तुओं पर लिए जाने वाले ऋण सस्ते होंगे.

Advertisement

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 7.25 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है. आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. सीआरआर फिलहाल 4 फीसदी के स्तर पर है.

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए अपनी मौद्रिक नीति में कहा है, 'इस समीक्षा के तहत जो नीतिगत कदम उठाए गए हैं, वे जनवरी 2012 से लिए जा रहे फैसलों के अनुरूप हैं, जो महंगाई में धीरे-धीरे आ रही कमी को देखते हुए विकास को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं.'

बैंक ने कहा है, 'विकास को गति देने के लिए केवल हाल के मौद्रिक कदम पर्याप्त नहीं होंगे. इसके लिए आपूर्ति की बाधाओं को दूर करने, प्रशासन को बेहतर बनाने तथा सरकारी निवेश बढ़ाने के साथ-साथ वित्तीय घाटा कम करने के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखने की भी आवश्यकता है.'

Advertisement
Advertisement