भारतीय रिजर्व बैंक के 17,000 कर्मचारी गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर हैं. RBI के कर्मचारियों की छह साल में पहली हड़ताल है. रिजर्व बैंक के यूनियनों से जुड़े कुल 17,000 कर्मचारी गुरुवार को कामकाज बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार का विरोध जताकर पुतला भी फूकेंगे. इस आकस्मिक अवकाश से बैंकों में काम काज प्रभावित हो सकता है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक आफिसर्स के संयोजक श्रीकांत अरोड़ा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी और कर्मचारी केंद्र सरकार द्वारा रिजर्व बैंक के कार्यों एवं अधिकारों में कटौती करने और रिटायरमेंट के पश्चात प्राप्त होने वाली पेंशन का अपडेशन स्वीकृत न करने के विरोध में पूरे देश में सामूहिक अवकाश कर प्रदर्शन करेंगे.
अरोड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार आर्थिक सुधारों के नाम पर भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यों एवं अधिकारों में कटौती करने का की योजना बना रही है. इसके विपरीट भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी और ज्यादा अधिकारों की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनकी बाट सुन ही नहीं रही है इसी के विरोध में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल किया जा रहा है.