scorecardresearch
 

बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनने में रुचि नहीं, जहां हूं खुश हूं: राजन

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए आवेदन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. मैं जहां हूं, खुश हूं.

Advertisement
X
रघुराम राजन
रघुराम राजन

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए आवेदन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ''मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. मैं जहां हूं, खुश हूं.''

आरबीआई के पूर्व गवर्नर लंदन में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोध‍ित कर रहे थे. इसमें उन्होंने कहा कि शि‍कागो यूनिवर्स‍िटी में मेरी जॉब अच्छी चल रही है. मैं यहां खुश हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं कोई प्रोफेशनल सेंट्रल बैंकर नहीं हूं, बल्क‍ि एक एकेडमिक हूं. राजन ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि मैं कहीं भी किसी जॉब के लिए अप्लाई नहीं करने जा रहा.

बैंक ऑफ इंग्लैंड में अगले साल गवर्नर की कुर्सी खाली हो रही है. बैंक ऑफ इंग्लैंड के नए गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन का नाम भी शाम‍िल था. बैंक ऑफ इंग्लैंड उसी तरह से ब्रिटेन का केंद्रीय बैंक है जैसे हमारे यहां रिजर्व बैंक है.

Advertisement

रघुराम राजन सितंबर, 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं. यहां से निकलने के बाद वह अमेरिका की श‍िकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर जुड़े थे.

Advertisement
Advertisement