scorecardresearch
 

HDFC बैंक को आरबीआई से झटका, लगा 1 करोड़ का जुर्माना

बैंकों से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में इजाफे के बीच आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
X
HDFC बैंक को आरबीआई से झटका
HDFC बैंक को आरबीआई से झटका

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के निजी क्षेत्र के  HDFC बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह जुर्माना आरबीआई की केवाईसी  नियमों के उल्‍लंघन की वजह लगा है. केंद्रीय बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. HDFC बैंक को लगाए गए जुर्माने के बारे में आरबीआई ने कहा, ‘जांच में पाया गया है कि आरबीआई के केवाईसी/मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक (एएमएल) और धोखाधड़ी के बारे में सूचना देने को लेकर नियमों का उल्लंघन किया है.’

इस संदर्भ में एचडीएफसी बैंक को नोटिस भी जारी किया गया था. शीर्ष बैंक के मुताबिक एचडीएफसी बैंक पर पिछले गुरुवार को यह जुर्माना लगाया गया. इस बीच, एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा, ‘उसने अपनी आतंरिक नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने के लिये जरूरी कदम उठाये हैं, ताकि ऐसी चीजें दोबारा नहीं हो.'

Advertisement

बैंकों से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में इजाफा

दरअसल, धोखाधड़ी मामले को देखते हुए बीते कुछ महीनों से रिजर्व बैंक की बैंकों पर सख्‍ती बढ़ती जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले प्रकाश में आए थे.

आरबीआई के आंकड़े कहते हैं कि पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की बैंकिंग धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए. साल 2008-09 में 1,860.09 करोड़ रुपये के 4,372 मामले सामने आए. इसके बाद 2009-10 में 1,998.94 करोड़ रुपये के 4,669 मामले दर्ज किए गए. वित्त वर्ष 2015-16 में 18,698.82 करोड़ रुपये के 4,693 मामले सामने आए जबकि 2016-17 में 23,933.85 करोड़ रुपये मूल्य के 5,076 मामले सामने आए. 

Advertisement
Advertisement