scorecardresearch
 

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की सलाह, बाजार तय करे डीजल की कीमत

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने डीजल से सरकारी नियंत्रण हटाए जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत बाजार को तय करना चाहिए.

Advertisement
X
रघुराम राजन
रघुराम राजन

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने डीजल से सरकारी नियंत्रण हटाए जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत बाजार को तय करना चाहिए. राजन ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के मद्देनजर सरकार को डीजल कीमतों को नियंत्रण मुक्त करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने सोमवार को कहा, 'ऐसा करने से सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों के बदलाव के आधार पर डीजल की कीमतों में बदलाव कर सकते हैं जैसा पेट्रोल के मामले में हो रहा है.' जनवरी 2013 में केंद्र सरकार ने डीजल को चरणबद्ध तरीके से नियंत्रण मुक्त करने की इजाजत दी थी. इसके बाद हर महीने डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 50 पैसे की बढ़ोतरी की जाती है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान के अनुसार है. उन्होंने कहा, 'आईआईपी में गिरावट से साफ है कि अभी सुधार असमान है.'

प्रधानमंत्री की ‘जन धन योजना की तारीफ करते हुए राजन ने कहा, 'यह एक अच्छी योजना है. इसका लक्ष्य गति और संख्या नहीं, बल्कि सार्वभौमिक होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement