भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा निवेश वृद्धि दर में देखी जा रही गिरावट मौजूदा कारोबारी साल में रुकने की उम्मीद है.
रिजर्व बैंक ने बुलेटिन में प्रकाशित आलेख 'कारपोरेट निवेश: 2013-14 में वृद्धि और 2014-15 की संभावना' में कहा है, 'कई आर्थिक संकेतकों से यह प्रमाण मिलता है कि इन गिरावट के 2014-15 में रुकने की उम्मीद जगी है.'
आलेख के मुताबिक, 2013-14 में 2,513 अरब रुपये का पूंजीगत खर्च होने का अनुमान है, जो साल-दर-साल आधार पर 17.9 फीसदी कम है.
आरबीआई ने कहा कि 2013-14 की योजना के मुताबिक 2014-15 के लिए 1,242 अरब रुपये के खर्च की योजना तैयार हो चुकी है. 2013-14 के मुकाबले 2014-15 में कुल पूंजीगत खर्च में वृद्धि के लिए निजी क्षेत्र से नए निवेश के रूप में 1,270 अरब रुपये आने की जरूरत है. निवेशक उत्साह बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच इसके आने की उम्मीद की जा सकती है.