scorecardresearch
 

चेक जमा या क्लियर होने पर बैंक SMS से अलर्ट करेंगे

आपका बैंक आपको उस हर चेक के बारे में एसएमएस भेजेगा जो आपने जमा किया है या दूसरे के खाते में डाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे अनिवार्य बना दिया है.

Advertisement
X
RBI
RBI

आपका बैंक आपको उस हर चेक के बारे में एसएमएस भेजेगा जो आपने जमा किया है या दूसरे के खाते में डाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे अनिवार्य बना दिया है.

Advertisement

इस व्यवस्था के तहत जैसे ही आपके द्वारा डाला गया चेक बैंक में जमा होगा, आपको अलर्ट करने वाला एक एसएमएस आएगा फिर चेक के क्लियर होते ही एक और एसएमएस आएगा. इसी तरह जिसने आपको चेक दिया है उसे भी एक अलर्ट एसएमएस आएगा. रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंकों में बढ़ते फ्रॉड को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे खाताधारकों को पता चल जाएगा कि उसके नाम से कटा एक चेक कहीं जमा हुआ है. अगर उसने यह चेक नहीं दिया है तो वह तुरंत कार्रवाई कर सकता है.

रिजर्व बैंक का कहना है कि अगर खाताधारक को समय पर पता चल जाए तो फ्रॉड नहीं हो सकता. चेक के हैंडलिंग और प्रॉसेसिंग के दौरान अगर ग्राहक को अलर्ट भेज दिया जाए तो कई धोखाधड़ी नहीं हो सकता. पहले सिर्फ क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारक के लिए ही यह लागू था. अभी कुछ बैंक यह सुविधा दे रहे हैं, जिनमें एचडीएफसी भी है. यह बैंक ग्राहकों को इस तरह के अलर्ट भेजता है और इसके लिए हर तिमाही 17 रुपये चार्ज करता है.

Advertisement

यही नहीं, रिजर्व बैंक ने हर चेक की जांच के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि दो लाख रुपए से ऊपर के सभी चेकों को अल्ट्रा वॉयलेट लैंप से स्कैन किया जाए. 5 लाख रुपये से अधिक के चेक को कई स्तरों पर जांचा जाए. इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement