scorecardresearch
 

2 जून से पहले ब्याज दरें कम कर सकता है RBI

2 जून को रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा, लेकिन उससे पहले ही ब्याज दरों में कटौती की खुशखबरी मिल सकती है. RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

2 जून को रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा, लेकिन उससे पहले ही ब्याज दरों में कटौती की खुशखबरी मिल सकती है. RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. SBI ने गुरुवार को रिसर्च नोट जारी करके संभावना जताई कि RBI दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती सकता है, जिसके बाद ब्याज दरें कम होने की संभावना है.

Advertisement

रिसर्च नोट में कहा गया है कि 12 मई को कस्टमर प्राइज इंडेक्स (CPI) डाटा जारी होने हैं और इसके बाद ही दरों में कटौती का ऐलान हो सकता है. यह भी कहा गया है कि अप्रैल में 5 फीसदी पर रहने वाली महंगाई दर 4.75 पर बंद हो सकती है. होलसेल प्राइज इंडेक्स पर आधरित महंगाई में 2.7 फीसदी की और गिरावट आने की संभावना है.

इससे पहले अप्रैल में RBI ने वार्षिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की थी और तब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। इसका फायदा यह हुआ कि लोगों की ईएमआई में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. RBI ने सीआरआर, रेपो और रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया था। रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की अगली समीक्षा 2 जून को करेगा.

- इनपुट PTI 

Advertisement
Advertisement