scorecardresearch
 

अब दो की बजाय तीन दिन ही होगी RBI मौद्रिक समिति की बैठक

बुधवार को जारी अपने एक बयान में RBI ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 30 जुलाई से  शुरू होगी. यह बैठक भी तीन दिन तक चलेगी. बता दें कि आरबीआई ने तीन दिन का यह फॉर्मेट 6 जून से शुरू हुई द्वी मासिक एमपीसी की बैठक में अपनाया था.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आने वाले दिनों में जो भी बैठक होगी, वह दो की बजाय तीन दिन चलेगा. आरबीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया है कि वह तीन दिन के नये मीटिंग फॉर्मेट को जारी रखेगा.

बुधवार को जारी अपने एक बयान में RBI ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 30 जुलाई से  शुरू होगी. यह बैठक भी तीन दिन तक चलेगी. बता दें कि आरबीआई ने तीन दिन का यह फॉर्मेट 6 जून से शुरू हुई द्वी मासिक एमपीसी की बैठक में अपनाया था.'

ब्याज दरों को तय करने के लिए आरबीआई अपने  गवर्नर की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की बैठक करता है. यह बैठक हर दो महीने में होती है. अभी तक ये बैठकें दो दिनों की हुआ करती थीं, लेक‍िन अन्य प्रशासनिक कार्यों के चलते पिछली बार ये बैठक तीन दिन तक चली थी.  अब RBI ने इसी तरह तीन दिन मीटिंग करने की बात कही है.  

Advertisement

हालांकि ये तीन दिन का कार्यक्रम आरबीआई ने पहले तय नहीं किया था. पहले एमपीसी की बैठक 31 जुलाई को दो दिन के लिए ही होनी थी . एमपीसी की स्थापना वित्त अधिनियम, 2016 के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 में संशोधन करके की गई थी.

इसकी पहली बैठक अक्टूबर 2016 में हुई थी. आरबीआई ने अपने वक्तव्य में  2018-19 के लिए तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति को 1 अगस्त 2018 को जारी करने की बात भी कही है

Advertisement
Advertisement