भारतीय रिजर्व बैंक ने निगरानी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नेपाल राष्ट्र बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बैंक ने निगरानी सहयोग और निगरानी सूचना के आदान-प्रदान के लिये नेपाल राष्ट्र बैंक एनआरबी के साथ सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर एनआरबी के कार्यकारी निदेशक नारायण पौडेल तथा रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मीना हेमचं ने हस्ताक्षर किए.
नेपाल राष्ट्र बैंक
नेपाल राष्ट्र बैंक नेपाल का केंद्रीय बैंक है. यह नेपाल में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं का सुपरवाइज करता है और मौद्रिक नीति को निर्देशित करता है. नेपाल राष्ट्र बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय दर और देश के विदेशी मुद्रा भंडार की देखरेख करने के साथ ही विदेशी मुद्रा नीति को भी कंट्रोल करता है.