scorecardresearch
 

RBI मीटिंग के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्‍स 39 हजार के पार

रिजर्व बैंक की बैठक के नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 38,900 के स्‍तर पर
सेंसेक्‍स 38,900 के स्‍तर पर

Advertisement

फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की पहली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैठक के नतीजों के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. करीब 12.30 बजे सेंसेक्‍स करीब 30 अंक मजबूत होकर 39,010 के स्‍तर तक पहुंच गया. हालांकि कुछ देर बाद फिसलन शुरू हो गई. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 58.63 अंक उछाल के साथ 38,907.75 पर खुला जबकि निफ्टी ने 16.25 अंकों की तेजी के साथ 11,660.20 पर की कारोबार शुरुआत की.

हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स लाल निशान पर कारोबार करने लगा. बीएसई पर बढ़त वाले शेयर- भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड 0.65 हैं. जबकि एचसीएल टेक 2.32 फीसदी, यस बैंक , टाटा स्टील, ओएनजीसी , इंफोसिस, वेदांता, आईटीसी और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.बता दें कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की गई है. इसी के साथ अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है. वहीं केंद्रीय बैंक ने 2019-20 के लिए जीडीपी अनुमान को 0.2 फीसदी घटा दिया है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्‍स 179.53 अंक लुढ़क कर 38,877.12 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 69.25 अंक गिरकर 11,643.95 के स्‍तर पर रहा. दरअसल, बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी स्काईमेट ने इस साल मानसून में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की आशंका जाहिर की. इस वजह से निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली.

रुपया 11 पैसे कमजोर

गुरुवार को रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 68.53 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया  33 पैसे मजबूत हो 68.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को अतंर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.72 पर खुला और 68.37 रुपये तक मजबूत हो गया. रुपये में तेजी का यह लगातार तीसरा दिन था. इन तीन कारोबारी दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 89 पैसे मजबूत हुआ है.

Advertisement
Advertisement