देशवासियों को होली का तोहफा देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार सुबह रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके साथ ही ब्याज दर अब 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक ने इससे पहले 15 जनवरी को ब्याज दरें घटाकर बाजार को चौंकाया था. हालांकि, आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. सीआरआर 4 फीसदी पर स्थिर है.
इंडस्ट्री का कहना है कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा. बैंक ग्राहकों तक ब्याज दरों में कटौती का लाभ पहुंचाते हैं तो इसका घरेलू डिमांड पर अच्छा असर होगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि महंगाई दर में कमी अनुमान से अधिक है. इसे देखते हुए ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया गया. रिजर्व बैंक राजकोषीय नीतियों के साथ समन्वय बनाकर चलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था के आंकड़ों को देखते हुए मौद्रिक उपाय किए जाएंगे.