रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब 2000 रुपये तक की शॉपिंग करने के लिए बड़ी राहत दी है. आरबीआई के मुताबिक अब 2000 रुपये तक की शॉपिंग के लिए ग्राहकों को ट्रांजैक्शन के दौरान कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट या डेबिट कार्ड में पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंकों को अब 2000 रुपये से कम की खरीद होने पर कार्ड को पिन से प्रमाणित न करने की अनुमति है.
रिजर्व बैंक के इस कदम से पेट्रोल पंप, रिटेल स्टोर, टोल बूथ जैसे जगहों पर खरीदारी करना आसान हो जाएगा. रिजर्व बैंक के फैसले से इन जगहों पर ‘टैप एंड पे’ ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहक इस सुविधा से कार्ड रीडर के नजदीक कार्ड को दिखाकर पेमेंट कर सकेंगे. अभी तक इस माध्यम से पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को कार्ड रीडर पर अपना पिन डाल कर कार्ड को प्रमाणित करना पड़ता था.
हालांकि, आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों के लिए दिनभर में इस तरह के कितने ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देने पर फैसला करने के लिए कहा है.