देश में कर्ज देने वाले सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा कि होम लोन देने वाले सभी संस्थानों, बैंकों के साथ-साथ आवासीय वित्त कंपनियों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को सर्वेसर्वा नियामक बनाया जाना चाहिए.
आईसीसी बैंकिंग सम्मेलन में हिस्सा लेने आए एसबीआई के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं के साथ बातीचत में कहा, 'होम लोन के लिए अलग नियामक के मायने क्या हैं? आखिर आरबीआई क्यों नहीं एकमात्र नियामक बन सकता है.'
वर्तमान में बैंकों द्वारा मुहैया कराए जा रहे होम लोन पर निगरानी आरबीआई करता है तो सरकारी स्वामित्व वाला राष्ट्रीय आवास बैंक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को लि. और एचडीएफसी लि. जैसी आवासीय वित्तीय कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कर्ज का नियामक निकाय है.