scorecardresearch
 

जल्द बाजार में आएगा 200 रुपये का नया नोट, सरकार ने जारी की अधिसूचना

जल्द ही देश भर के बैंकों और एटीएम में इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. खबर के अनुसार, इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग ना हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है. अभी तक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं.

Advertisement
X
जल्द आएगा 200 का नोट
जल्द आएगा 200 का नोट

Advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है. RBI इस महीने के आखिर में या फिर सितंबर की शुरुआत में ये नोट ला सकता है. ऐसा पहली बार होगा कि 200 रुपए का नोट आएगा. आपको बता दें कि हाल ही में RBI ने ऐलान किया था कि 50 रुपए का नोट भी आएगा. भारत सरकार की ओर से इसके बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, जल्द ही देश भर के बैंकों और एटीएम में इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. खबर के अनुसार, इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग ना हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है. अभी तक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं.

 

आएगा 50 का नोट

आपको बता दें कि 50 रुपये के नए नोटों को महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत जारी किया जाएगा, जिन पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. 50 रुपये के नए नोटों के पिछले साइड में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है. जोकि देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.

Advertisement

8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए. रिजर्व बैंक ने इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए. हाल में आई अपुष्ट खबरों के मुताबिक सरकार 200 रुपये का नया नोट भी लाने की तैयारी में है.

 

Advertisement
Advertisement