भारतीय रिजर्व बैंक 19 मार्च को मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा में मुख्य ब्याज दरों में 0.25 फीसदी और साल खत्म होने से पहले 0.5 फीसदी की और कटौती कर सकता है, ताकि वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सके. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमें अभी भी उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 2013 में मुख्य दरों में और 0.75 फीसदी की कटौती करेगा.’ रपट में कहा गया, ‘हमें उम्मीद है कि कम मुद्रास्फीति, राजकोषीय पुनर्गठन और 2013 की पहली तिमाही में पूंजी खाते के घाटे में सुधार के संकेत से ब्याज दर घटाने में मदद मिलेगी.’
विशेषज्ञों के मुताबिक मुख्य दरों में कटौती से वृद्धि में मदद मिलेगी क्योंकि मुद्रास्फीति की दर में कुछ कमी आ रही है. थोकमूल्य सूचकांक के आधार पर आंकी जाने वाली मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 6.62 फीसदी पर आ गई. दिसंबर में यह 7.18 फीसदी और नवंबर में 7.24 फीसदी थी. पिछले साल जनवरी में मुद्रास्फीति 7.23 फीसदी पर थी.