scorecardresearch
 

बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप को लेकर RBI की चेतावनी

आरबीआई ने शनिवार को जनता को सावधान करते हुए कहा कि आरबीआई ने अभी तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पेश नहीं किया है, जिसकी मदद से लोग विभिन्न बैंक खातों में अपनी जमा धनराशि का पता लगा सकें.

Advertisement
X

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को जनता को सावधान करते हुए कहा कि आरबीआई ने अभी तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पेश नहीं किया है, जिसकी मदद से लोग विभिन्न बैंक खातों में अपनी जमा धनराशि का पता लगा सकें. EMI कम न करने पर RBI गवर्नर ने लताड़ा

Advertisement

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा पता चला है कि आजकल व्हाट्सएप पर ऐसा सॉफ्टवेयर एप चर्चा में है, जिससे ग्राहक अपने बैंक खातों में जमा धनराशि का पता लगा सकते हैं.

इस सॉफ्टेवयर एप पर 'ऑल बैंक बैलेंस एन्क्वायरी नंबर' शीर्षक के साथ आरबीआई का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लगा है और यह मोबाइल नंबर या कॉल सेंटर नंबर के साथ कई बैंकों में सूचीबद्ध है.

आरबीआई ने कहा, 'रिजर्व बैंक स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह के किसी एप का विकास नहीं किया है. इस एप के इस्तेमाल का जोखिम और इसकी जिम्मेदारी जनता की होगी.'

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement