scorecardresearch
 

नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक में लौट आए 1000 रुपये के 99% नोट?

नोटबंदी के बाद 1000 और 500 के कितने नोट वापस आए है, भारतीय रिर्जव बैंक इसके बारे में अब तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी.  इन 8 महिनों में कोई भी अधिकारिक जबाव नहीं दिया गया था.

Advertisement
X
1000 के नोट (फाइल फोटो)
1000 के नोट (फाइल फोटो)

Advertisement

नोटबंदी के बाद 1000 और 500 के कितने नोट वापस आए है, भारतीय रिर्जव बैंक इसके बारे में अब तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी. इन 8 महिनों में कोई भी अधिकारिक जबाव नहीं दिया गया था. यह आम आदमी से लेकर  सुप्रीम कोर्ट तक के लिए हैरान करने वाली बात थी. लेकिन अब रिर्जव बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक आंकड़ा देते हुए बताया है कि लगभग 99 फीसदी 1000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं.

मार्च 2017 तक 8,925 करोड़ नोट थे सर्कुलेशन में

आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 तक 8,925 करोड़ के 1000 के नोट सर्कुलेशन में थे. RBI के मुताबिक, 'सर्कुलेशन वाले नोट' वे हैं जो रिजर्व बैंक से बाहर हैं.  इस तरह, यह आंकड़ा पिछले साल 8 नवंबर से शुरू होने वाले नोटबंदी के बाद बैंकों में 1,000 के जमा किए गए सभी नोटों का प्रतिनिधित्व करता है.

Advertisement

98.7 फीसदी नोट आरबीआई में आए वापस

वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार के 3 फरवरी को लोकसभा में दिए गए बयान के मुताबिक 8 नवंबर तक 6.86 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1000 के नोट सर्कुलेशन में थे. मार्च 2017 तक सर्कुलेशन वाले 1000 के नोट कुल नोटों का 1.3 फीसदी थे. इसका मतलब 98.7 फीसदी नोट RBI में लौट आए थे . इसका मतलब 98.7 फीसदी 1000 के नोट ही आरबीआई में वापस आए हैं.

ना के बराबर खत्म हुआ काला धन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जेएनयू में अर्थशास्त्र के प्रफेसर सुरजीत मजूमदार ने कहा, 'जिस तरह 1000 के नोट वापस आए हैं उसी तरह 500 के नोट भी वापस आए होंगे.  उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि 1000 और 500 के लगभग पूरे नोट वापस आए है, तो कालाधन तो ना के बराबर खत्म हुआ है.' उन्होंने कहा कि नोटबंदी में 15.4 लाख करोड़ की करंसी चलन से बाहर की गई थी. इसमें से 44 प्रतिशत 1000 के नोट और 56 प्रतिशत 500 के नोट थे.

बता दें कि जून में सरकार ने कहा था कि RBI अब भी वापस आए नोटों की गिनती कर रही है और इसमें अभी समय लग सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement