scorecardresearch
 

ATM पर मिलेंगी बैंक की सारी सुविधाएं, नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर

अब आपको बैंक के काम निपटाने के लिए ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM पर ही ज्यादातर बैंकिग सुविधाएं देने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
X
ऑफसाइट एटीएम देगी बैंकिग सुविधाएं
ऑफसाइट एटीएम देगी बैंकिग सुविधाएं

Advertisement

बैंकिग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM पर ही ज्यादातर बैंकिग सुविधाएं देने की इजाजत दे दी है. यानी अब आपको बैंक के काम के लिए ब्रांच में नहीं जाना होगा. अब आप अपने पास के एटीएम पर जाकर ही कई काम निपटा सकते हैं.

क्या है ऑफसाइट एटीएम
आपको बता दें कि आरबीआई ने बैंकों को अपने ऑफसाइट एटीएम के जरिए कई बैकिंग सुविधाएं देने की अनुमति दे दी है. ऑफसाइट एटीएम वे एटीएम होते हैं जो बैंक की ब्रांच से अलग हटकर कहीं और स्थित होते हैं. इससे बैंकों को काम करने में और आजादी मिलेगी.

एटीएम पर ही मिलेगी बैंकिग सुविधाएं
रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि बैंक अब एटीएम चैनल के जरिए अपने सेवाएं दे सकते है, बशर्ते टेक्नोलॉजी इसकी अनुमति देती हो. इस बदलाव के बाद बैंक चाहें तो ड्राफ्ट बनाने, लोन के लिए आवेदन करने, बीमा देने, किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने, बिजली बिल, टेलिफोन बिल भरने और रेलवे टिकट जैसी तमाम सुविधाएं भी एटीएम के जरिए उपलब्ध करा सकते हैं, जिनकी अब तक अनुमति नहीं थी.

Advertisement

अभी तक मिल रही हैं ये सुविधाएं
इसके लिए उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. अभी ऑफसाइट एटीएम पर जमा-निकासी, पिन बदलाव, चेक बुक का आग्रह, दूसरे खातों में पैसा ट्रांसफर करने, खातों की स्टेटमेंट और बैलेंस के बारे में जानकारी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement