देश के ऑटो बाजार में लगातार बढ़ रहे कंपीटिशन और कंपनी के पिछड़ते ग्राफ के बीच टाटा मोटर्स ने वापसी के लिए कमर कसी है. कंपनी का कहना है कि इसके लिए अब वह हर साल नई गाड़ियां लॉन्च करेगी. कंपनी का मानना है कि नए मॉडल की कमी से उसका कारोबार प्रभावित हुआ है.
नई रणनीति के तहत कंपनी की नई हैचबैक बोल्ट और कॉम्पेक्ट सेडान जेस्ट इस कैलेंडर ईयर की दूसरी छमाही में बाजार में होगी. कंपनी '2020 प्रोडक्ट प्लानिंग' के तहत बाजार में पहले जैसी स्थिति हासिल करने की तैयारी में है.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) रंजीत यादव के अनुसार, 'हम प्रोडक्ट डवलपमेंट पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. हर साल हम कुछ नए मॉडल लाएंगे.' उन्होंने आगे कहा कि नेक्सान को भी अगले 24 महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
गौरतलब है कि टाटा नेक्सान एक कॉन्सेप्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे हाल ही ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री घटकर 1,14,490 यूनिट रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष इसी दौरान कंपनी ने 1,99,186 यूनिट की बिक्री की थी.