scorecardresearch
 

ये है घर खरीदने का सही टाइम, लाखों रुपये के डि‍स्‍काउंट, मॉड्युलर किचन समेत कई ऑफर

आप अगर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही टाइम हो सकता है. त्‍योहारी सीजन पर कई रियल इस्‍टेट कंपनी आपको स्‍पेशल ऑफर्स दे रहे हैं.

Advertisement
X
ये है घर खरीदने का सही टाइम
ये है घर खरीदने का सही टाइम

Advertisement

आप अगर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही टाइम हो सकता है. त्‍योहारी सीजन पर कई रियल इस्‍टेट ग्रुप आपको स्‍पेशल ऑफर्स दे रहे हैं. इसमें आपको लोन प्रोसेसिंग फीस के साथ ही मेंटेनेंस पर भी काफी ज्‍यादा छूट मिल रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बिल्‍डर्स मॉड्युलर किचन, फ्री पार्किंग समेत स्‍मार्टफोन और फ्री पार्किंग जैसे कई उपहार भी दे रहे हैं.

जीएसटी का फायदा ग्राहकों को

कई बिल्‍डर्स जीएसटी के लागू होने का फायदा घर खरीदने वालों तक पहुंचा रहे हैं. जीएसटी के साथ ही इस त्‍योहारी सीजन का फायदा रियल इस्‍टेट भी उठाना चाहते हैं. ऐसे में उन्‍होंने नए घर खरीदने वालों को लुभाने के लिए कई ऑफर लाए हैं. इसमें भारी डिस्‍काउंट से लेकर गिफ्ट देना भी शामिल है.

9 लाख रुपये तक की छूट

Advertisement

दिल्‍ली स्‍थित पैसिफिक ग्रुप 9 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है. अगर आप देहरादून स्‍थ‍ित पैसिफिक गोल्‍फ इस्‍टेट में बुकिंग करवाते हैं, तो आपको गोल्‍फ मेंबरशिप नहीं देनी होगी. अंसल हाउ‍सिंग आपको होम लोन की ब्‍याज दर पर फायदा दे रहा है. आप आगरा स्‍थित ग्रुप के अंसल टाउन में बुकिंग करते हैं, तो अगले 10 सालों के लिए आपको होम लोन पर सिर्फ 3.99 फीसदी ब्‍याज भरना होगा.

मॉड्युलर किचन-फ्री वॉर्डरोब का गिफ्ट

दिल्‍ली एनसीआर की रियलिटी कंपनी साया ग्रुप घर खरीदने वालों को मॉड्युलर किचन, हर बेडरूम में वॉर्डरोब, वीडियो डुअर फोन जैसे कई उपहार दे रहा है. हर यूनिट की खरीदारी पर 5 हजार रुपये से 50 हजार रुपये का सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जा रहा है. ग्रुप की तरफ से यह ऑफर 'साया गोल्‍ड एवेन्‍यू' में घर खरीदने वालों के लिए है. इसके अलावा अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट के लिए ग्रुप बुकिंग के दौरान सिर्फ 10 फीसदी पेमेंट करने के बाद आपको 5 किश्‍तों में पेमेंट करने का विकल्‍प भी दे रहा है. गुलशन होम्‍ज भी अपने ग्राहकों को मॉड्युलर किचन का उपहार दे रहा है. इसके अलावा वह 32 इंच एलईडी स्‍मार्ट टीवी भी हर बुकिेंग पर दे रहा है. ग्रुप की तरफ से यह ऑफर नोएडा में स्‍थित प्रोजेक्‍ट्स के लिए है.  

Advertisement

आसान होगा भुगतान

सिक्‍का ग्रुप नोएडा स्‍थित अपने प्रोजेक्‍ट्स पर ग्राहकों को जीएसटी का फायदा पहुंचा रहा है. ग्रुप फर्निस्‍ड होम का तोहफा दे रहा है. इसके अलावा नो लोन प्‍लान भी ग्रुप दे रहा है. इसके तहत आप बुकिेंग के समय 10 फीसदी पेमेंट कर सकते हैं और बाकी 90 फीसदी आपको पसेसन पर देनी है. पैरामाउंट ग्रुप ग्रेटर नोएडा स्‍थित अपने  विला रोयल प्रोजेक्‍ट में हर बुकिंग पर सोने का सिक्‍का दे रहा है.

बुकिंग पर सोने के सिक्के का उपहार

टीडीआई इंफ्राटेक भी पीछे नहीं है. ग्रुप मोहाली, पानीपत स्‍थि‍त अपने प्रोजेक्‍ट्स में बुकिंग के लिए सोने के सिक्‍के दे रहा है. इसके अलावा विदेश यात्रा का ऑफर भी है. वहीं, सशस्‍त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए ग्रुप 50 हजार रुपये का विशेष डि‍स्‍काउंट दे रहा है. यह ऑफर राज्‍य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भी है.  

ये भी हैं ऑफर्स

- एरोस ग्रुप बेसिक सेल प्राइसिंग (बीएसपी) पर 5 फीसद की छूट दे रहा है.

- ग्रुप की तरफ से यह छूट ग्रेटर नोएडा स्‍थ‍ित एरोस संपूर्णम प्रोजेक्‍ट के लिए मिल रही है.

- आरजी ग्रुप भी दिल्‍ली एनसीआर स्‍थ‍ित अपने दो प्रोजेक्‍ट्स पर इसी तरह ही 5 फीसदी छूट दे रहा है.

Advertisement

- गौड़ ग्रुप एक साल के लिए फ्री मेंटेनेंस, फ्री कार पार्किंग और क्‍लब मेंबरशिप दे रहा है.

- एसजी इस्‍टेट्स अपने गाजियाबाद स्‍थ‍ित प्रोजेक्‍ट्स में बुकिंग पर गौड़ ग्रुप की तरह ही ऑफर दे रहा है. इसमें ईजी पेमेंट प्‍लान भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement