दिवाली के पहले की बिक्री से रिटेलरों की बल्ले-बल्ले हो रही है. इस बार धनतेरस में रिटेल सेल में पिछले साल की तुलना में 7-8 गुना बढ़ोतरी हुई है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने यह खबर दी है.
पत्र के मुताबिक कारों , बाइक, ज्वेलरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामानों वगैरह की बिक्री बढ़ी है. लगभग सभी डीलरों और दुकानदारों के यहां बिक्री बढ़ी है. बिहार, राजस्थान और दिल्ली से अच्छी बिक्री की खबर है.
टीवी बनाने वाली कंपनियों सोनी, एलजी के सेल्स विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस के दिन बिक्री में आम दिनों की तुलना में लगभग दस गुना तक की बढ़ोतरी हुई है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें इतनी अच्छी बिक्री की उम्मीद नहीं थी और कई डीलरों के पास तो स्टॉक खत्म भी हो गया. पैनासोनिक के एमडी ने भी बिक्री पर खुशी जाहिर की और इसे शुभ संकेत बताया.
देश की सबसे बड़े दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटर ने कहा कि धनतेरस के दिन देश भर में डेढ़ लाख बाइकें बिक गईं. कोरियाई कार कंपनी हुंदै ने भी सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी की तस्दीक की है. मारुति सुजुकी की भी मांग में वृद्धि हुई.
पीपी ज्वेलर्स के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने कहा कि इस साल धनतेरस में बिक्री में लगभग 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार सोने के सिक्कों मांग बहुत ज्यादा रही.
जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बिक्री ऐसी ही रहेगी. इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि उद्योगों को सहारा मिलेगा और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.