scorecardresearch
 

रेखा झुनझुनवाला से केशब महिंद्रा तक... 2023 में 16 भारतीय बने नए अरबपति, जानें फोर्ब्स की लिस्ट में कौन-कौन?

अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका (America) अभी भी पहले पायदान पर मौजूद है. यह 735 अरबपतियों का घर है. वहीं चीन (हांगकांग और मकाऊ सहित) में 562 अरबपति रहते हैं और ये दूसरे नंबर पर है. भारत इन दोनों देशों के बाद तीसरे नंबर पर आता है, जहां 169 अरबपति रहते हैं.

Advertisement
X
भारत में इस साल 16 नए अरबपति बने
भारत में इस साल 16 नए अरबपति बने

फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट (Forbe's Rich List 2023) के मुताबिक, साल 2023 में भारत में 16 नए अरबपति बने हैं. इनमें दिवंगत शेयर बाजार इन्वेस्टर और बिग बुल के तौर पर पहचान बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) से लेकर 99 साल के उद्योगपति केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) तक का नाम शामिल हैं. दुनिया में भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में तीसरे पायदान पर है और यहा 169 Billionaires रहते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से बड़े नाम शामिल हैं.  

Advertisement

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर
भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस (Mukesh Ambani Asia's Richest) व्यक्ति बनकर उभरे हैं.  फोर्ब्स (Forbe's) ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अमीरों में अंबानी नौंवे पायदान पर हैं. इसके अलावा हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट के कारण भारी नुकसान झेलने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani) इस लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो बीते 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले 126 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान थे.

US-China के बाद भारत में सबसे ज्यादा अरबपति 
Forbe's Billionaires List 2023 के मुताबिक, अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका (America) अभी भी पहले पायदान पर मौजूद है. यह 735 अरबपतियों का घर है, जिनकी सामूहिक संपत्ति 4.5 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद चीन (हांगकांग और मकाऊ सहित) का नंबर आता है, जहां पर 562 अरबपति रहते हैं और इनकी कुल नेटवर्थ 2 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं इस रईसों की संख्या में भारत इन दोनों देशों के बाद तीसरे नंबर पर आता है. फोर्ब्स के मुताबिक, भारत में अरबपतियों की तादाद 169 हो गई है, जिसमें 16 नए नाम शामिल हुए हैं. इन सबकी कुल संपत्ति 675 बिलियन डॉलर  है. 

Advertisement

नए भारतीय अरबपतियों में 3 महिलाएं
इस साल अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले 16 भारतीयों में से तीन महिलाएं शामिल हैं. इनमें से दो को ये मुकाम विरासत में मिला है, तो वहीं एक महिला सेल्फमेड बिलेनियर हैं. जिन्हें विशाल विरासत मिली हैं, उनमें पहला नाम रेखा झुनझुनवाला का आता है. रेखा झुनझुनवाला की कुल नेट वर्थ 5.1 अरब डॉलर है. उनके पति राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनकी जगह अमीरों की लिस्ट में रेखा झुनझुनवाला ने ले ली है. इसके अलावा अगला नाम दिवंगत कारोबारी साइरस मिस्त्री की पत्नी और पालोनजी शापोरजी मिस्त्री की बहू रोहिका साइरस मिस्त्री का आता है, जिनकी कुल संपत्ति  7 अरब डॉलर है. नए अरबपतियों में शामिल तीसरी महिला का नाम सरोज रानी गुप्ता है, APL Apollo Tubes की को-फाउंडर सरोज रानी की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है. 

निखिल कामथ समेत ये नाम लिस्ट में
फोर्ब्स के मुताबिक, जिन 16 लोगों ने अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री मारी है, उनमें ऊपर बताई गईं तीन महिलाओं के अलावा कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें सबसे खास हैं ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ, जो 1.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे युवा अरबपति के तौर पर सूची में शामिल हुए हैं. निखिल के साथ ही उनके बड़े भाई नितिन कामथ भी इसमें मौजूद हैं. नितिन कामथ की कुल संपत्ति 2.7 अरब डॉलर है. गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी को भी नए अरबपतियों की लिस्ट में जगह दी गई है. विनोद अडानी की कुल नेटवर्थ 10 अरब डॉलर है. 

Advertisement

New Indian Billionaires List में चार लोगों ने इस साल वापसी भी की है. इनमें केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) का नाम शामिल है. 99 साल के उद्योगपति केशब महिंद्रा, Emeritus of Mahindra & Mahindra के चेयरमैन हैं. उन्होंने 1.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में वापसी की है. 

दुनिया में घटी अरबपतियों की संख्या 
फोर्ब्स की अरबपतियों की ग्लोबल लिस्ट में पिछले साल कुल 2,668 अरबपतियों को शामिल किया गया था. भारत में जहां नए अरबपति बने हैं, तो वहीं दुनिया में अमीरों की कुल संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. इस साल ये आंकड़ा कम होकर 2,640 रह गया है. यानी पिछले साल के मुकाबले दुनिया में 28 अरबपति कम हो गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement