scorecardresearch
 

RIL के राइट इश्यू की शुरुआत आज से, जानें किसे और कैसे मिलेगा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने मेगा राइट इश्यू से मिलने वाली राशि में से तीन-चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी.

Advertisement
X
RIL का यह राइट इश्यू तीन जून 2020 को बंद होगा
RIL का यह राइट इश्यू तीन जून 2020 को बंद होगा

Advertisement

  • RIL का राइट इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा
  • इसके जरिए कंपनी 53,000 करोड़ से अधिक की रकम जुटाने वाली है

अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरहोल्‍डर हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मेगा राइट इश्‍यू आज यानी बुधवार से खुल रहा है. इस राइट इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयर होल्डर्स से 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने वाली है.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल?

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज इस रकम में से तीन- चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी के राइट इश्यू दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कुल रकम में से 39,755.08 करोड़ रुपये की राशि कंपनी द्वारा लिये गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. शेष 13,281.05 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कार्यों में किया जाएगा. बता दें कि RIL का यह राइट इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा.

Advertisement

क्‍या होता है राइट्स इश्यू?

दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों को जब पैसों की जरूरत होती है तो वो राइट्स इश्यू का रास्ता चुनती हैं. राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है. इसके लिए कंपनी ही अवधि तय करती है और इसी अवधि में आप शेयर खरीद सकते हैं. मतलब ये कि अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तभी राइट इश्यू के तहत अतिरिक्त शेयर खरीद सकते हैं.

ये पढ़ें- RIL ला रही 53000 करोड़ का राइट्स इश्यू, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा?

राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा. यह शेयर 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किये जाएंगे. मतलब ये कि आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 15 से कम शेयर हैं तो इसका लाभ नहीं ले सकते हैं. इसी तरह, कंपनी के 29 शेयर रखने वाले शेयरहोल्डर को भी सिर्फ एक राइट इश्यू से संतोष करना होगा.

कितने रुपये देने होंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू के लिए आवेदन करते समय शेयरहोल्‍डर को 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा. शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा. मई 2021 में 25 प्रतिशत की अगली किस्त 314.25 रुपये प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50 प्रतिशत राशि, 628.50 रुपये का भुगतान निवेशक को करना होगा.

Advertisement

फायदे या घाटे का सौदा

देखा जाए तो यह सस्ता सौदा है, क्योंकि बीएसई इंडेक्स में अभी रिलायंस के प्रति शेयर 1427 रुपये का भाव है. वहीं राइट इश्यू के तहत शेयर खरीदने पर आपको सिर्फ 1257 रुपये चुकाने होंगे. मतलब कि जिस भाव पर राइट इश्यू दिया जा रहा है, वह अभी के बाजार भाव से करीब 170 रुपये कम है.

Advertisement
Advertisement